उत्तराखंड: पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज, पढ़े पूरी खबर

पौड़ी पुलिस द्वारा मानवता का फर्ज निभाते हुए 200 मीटर गहरी खाई में से घायल को सकुशल निकाला।


उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर लोगों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहती है। कई बार उत्तराखंड पुलिस द्वारा ऐसे कार्य किए गए हैं जो सराहनीय है। ऐसा ही एक सराहनीय कार्य पौड़ी पुलिस द्वारा किया गया जिन्होंने मानवता का फर्ज निभाते हुए 200 मीटर गहरी खाई में से घायल को सकुशल निकाला। 

बृहस्पतिवार को पाबौ चौकी पर सूचना प्राप्त हुई कि चुपड़ीयों से 2 किलोमीटर ऊपर पौड़ी रोड की तरफ एक वाहन फोर्ड इको स्पोर्ट्स UK 04AA 6247 अनियंत्रित होकर सड़क से दो सौ  मीटर गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पाबौ सूरत शर्मा पुलिसकर्मियों एवं राहत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे की जगह पहुंच कर उन्होंने घायल देवेंद्र पांडे पुत्र श्री देवी दत्त पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी रायबरेली लखनऊ, उत्तर प्रदेश को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसके बाद घायल को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय पौड़ी उपचार हेतु भेजा गया।घटना की जानकारी मिलते ही पौड़ी पुलिस ने बिना समय गवाएं हादसे की जगह पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायल को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments