उत्तराखंड में शुक्रवार को 725 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 81211 हो गया है। 09 मरीजों की मौत।
उत्तराखंड : प्रदेश में बदलते मौसम में कोरोना भी अपना रंग दिखना जारी रख रहा है। उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को संक्रमण के 725 नए मामले सामने आए। जिससे प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 81211 हो गया है। शुक्रवार को 508 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल राज्य में 5934 सक्रिय मरीज हैं। वहीं एक 09 मरीजों की मौत हुई। संक्रमित से मरने वालों की संख्या 1341 हो गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गढ़वाल मंडल में देहरादून और कुमाऊं में नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। यहां देहरादून में 256 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। जबकि नैनीताल में 115 बीमार मिले हैं।
बीते रोज चंपावत में कोरोना संक्रमण के17 केस आए थे, लेकिन आज चंपावत में रिपेार्ट सुखद रही है। चंपावत में एक भी केस नहीं आया है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने के बाद विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
कोरोना के नए केस :
कुमायूं मंडल : नैनीताल में 115, अल्मोड़ा में 20, बागेश्वर में 18, पिथौरागढ़ में 55 और यूएस नगर में 30
गढ़वाल मंडल : देहरादून में 256, पौड़ी में 79, हरिद्वार में 43, चमोली में 57, रुद्रप्रयाग में 18, उत्तरकाशी 21 और टिहरी में 13
(11 दिसंबर 2020) प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 81211... शाम 6:00 बजे तक प्रदेश में 725 और नये मामले सामने आये। pic.twitter.com/5i0Rh9tYvB
— DD NEWS UTTARAKHAND (@DDnews_dehradun) December 11, 2020
कोविड को लेकर बच्चों को किया गया जागरूक
एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में गठित कोविड 19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर विकासखंड व ऋषिकेश नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में विद्यार्थियों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर जागरुक किया गया।
अभियान के दौरान 800 से अधिक नागरिकों व छात्र-छात्राओं को सुरक्षा के मद्देनजर निशुल्क मास्क वितरित किए गए। राजकीय इंटर कॉलेज दिउली में आयोजित कार्यक्रम में मनोचिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ डॉ. अनिंद्या दास ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से अब तक जो बच्चे घर पर हैं, उन्हें विद्यालय खुलने पर कोविड-19 के मद्देनजर आवश्यक सावधानियां व संक्रमण से बचाव के सभी सुझावों का पालन करना चाहिए।
इस दौरान राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दिउली के प्रधानाचार्य डॉ. नंदकिशोर गौड़ व श्रीपूर्णानंद इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य संदीप मोहन, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन मोहन, एम्स के हिमांशु ग्वाड़ी, विकास सजवाण, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments