पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
राष्ट्रीय : देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना का क़हर अभी तक जारी है। बता दें, कोरोना के पिछले 24 घंटे में देश में सर्वाधिक 29,398 नए मामले सामने आये है। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 97 लाख के पार पहुंच गई। इस बीच पंजाब सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला किया है। पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना के मद्देनजर आज राज्य के सभी शहरों / कस्बों में नाइट कर्फ्यू के विस्तार के आदेश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार, कैप्टन सरकार ने प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की तारीख आगे बढ़ाने की घोषणा भी कर दी है और नए सिरे से एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नए आदेशों के तहत अब प्रदेश में 1 जनवरी 2021 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा और इसकी समयावधि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगी। बता दें कि पहले नाइट कर्फ्यू 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक लागू किया गया था।
Punjab CM Captain Amarinder Singh orders extension of night curfew & curbs on number of people at gatherings till January 1, 2021, with directives to the state police to ensure strict compliance, especially at marriage palaces: Punjab Chief Minister's Office (CMO)
— ANI (@ANI) December 11, 2020
नए निर्देश जारी किए
सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि बंद कमरे या मैरिज हॉल में अधिकतम 100 लोग, जबकि खुले स्थान पर और मैरिज पैलेसों में 250 लोग शामिल हो सकेंगे. शुक्रवार को डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस संबध में आदेश जारी कर दिए हैं। इन नियमों को ना ममाने पर कड़ी कर्रवाई की जायेगी।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 97 लाख 96 हजार 769 हो गए हैं। इनमें से अब तक एक लाख 42 हजार 186 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
0 Comments