सोशल मीडिया पर एक अजब प्रेम की गजब कहानी का किस्सा चर्चा में है, जहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमियों के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजब प्रेम की गजब कहानी का किस्सा चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक शादी चर्चाओं का विषय बनी हुई है। इस अनोखी शादी के बारे में सुनकर हर कोई अचंभित हो जा रहा है। जी हां यह मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के टिकरालोहंगा का है, जहां एक युवक ने अपनी दो प्रेमियों के साथ एक ही मंडप में सात फेरे लिए हैं। बता दें कि यह शादी दोनों लड़कियों और लड़के के परिवार की सहमति से हुई है और तीनों परिवार इस शादी से खुश हैं।
बता दें कि इस विवाह में करीब 600 अतिथि शामिल हुए। शादी के निमंत्रण पत्र में लड़के वालों ने बकायदा दोनों दुल्हनों के नाम भी छपवा आए थे। यह विवाह पूरे धूमधाम के साथ हुआ और रिसेप्शन में युवक दोनों दुल्हनों के साथ बैठा। दरअसल, टिकरालोहंगा में रहने वाले चंदू मौर्य को करंजी में रहने वाली हसीना बघेल और एरंडवाल की रहने वाली सुंदरी कश्यप से इश्क हो गया था। तीनों वीडियो कॉल के जरिए बात करते थे। यह बात सुंदरी को भी पता थी कि चंदू का प्रेम हसीना से चल रहा है, वहीं हसीना को भी पता था कि सुंदरी के साथ चंदू रिलेशनशिप में है। इस बीच सुंदरी के घर वालों ने शादी के लिए चंदू पर दबाव बनाया।
इसके बाद तीनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। बता दें कि यह गांव की प्रथा है, वहीं तीनों को खुश देख कर परिवार वाले और गांव वाले शादी के लिए राजी हुए। चंदू ने दोनों लड़कियों के साथ शादी करने की इच्छा जताई। इसके बाद लड़के और दोनों लड़कियों के परिवार वालों ने राय मशवरा हुआ और तीनों परिवार शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद यह तय हुआ कि चंदू अपनी दोनों प्रेमिकाओं से एक ही दिन और एक ही मंडप में शादी करेगा। इसके बाद तीनों का विवाह धूमधाम से संपन्न हुआ।

0 Comments