उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों की मौजूदा स्थिति को उजागर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में तीन दिवसीय 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान शुरू किया है।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) ने एक नए अभियान की शुरुआत की है, जिसमें वह सरकारी स्कूलों की स्थिति को उजागर करेंगे। बता दें कि उत्तराखंड की सरकारी स्कूलों की मौजूदा स्थिति को उजागर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने प्रदेशभर में तीन दिवसीय 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान शुरू किया है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की जनता से इस अभियान से जुड़ के स्कूलों की स्थिति को उजागर करने में मदद करने की अपील की है। आम आदमी पार्टी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 8 से 10 जनवरी तक चलेगा।
शुक्रवार को आप के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि जब पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान यहां के स्कूलों की हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की तो प्रदेश के मंत्री व विधायक तमाम दावे करते नजर आए। शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने तो उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूल होने का दावा कर दिया। अब आम आदमी पार्टी ने इसका फैसला जनता पर छोड़ दिया है। इसी कड़ी में प्रदेशवासियों से अपील की गई है कि 'सेल्फी विद स्कूल' अभियान से जुड़कर अपने आसपास के स्कूलों की बदहाली को सीधे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री को इंटरनेट मीडिया के जरिये दिखाएं, जिससे सरकार के झूठे दावों की पोल खुल सके।
इसके अलावा लोग स्कूलों की सेल्फी और वीडियो वाट्सएप नंबर 8800026100 के माध्यम से आप को भी भेज सकते हैं। इन वीडियो और सेल्फी को आप खुद मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री तक पहुंचाएगी। वहीं, आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि पिछले 20 साल में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था गर्त में पहुंच गई है। पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूलों में अध्यापक नहीं है। बच्चों की कमी के चलते कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं और कई बंद होने की कगार पर हैं।

0 Comments