बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy ) में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देवभूमि रुड़की निवासी रिषभ पंत इंटरनेट मीडिया पर छा गए।
उत्तराखंड : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy ) में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले देवभूमि रुड़की निवासी रिषभ पंत इंटरनेट मीडिया पर छा गए। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रिषभ पंत को थैंक्यू कहा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड समेत सैकड़ों प्रशंसकों ने रिषभ पंत की बल्लेबाजी की सराहना की। वहीं रुड़की स्थित रिषभ के निवास पर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।
जानकारी अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ( Border-Gavaskar Trophy ) में उत्तराखंड के रिषभ पंत का प्रदर्शन शानदार रहा है। चौथे और निर्णायक टेस्ट मैच के अंतिम दिन रिषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेल भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
रिषभ पंत की जिताऊ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर रिषभ पंत की तारीफों के पुल बंधने लगे। इंटरनेट मीडिया पर प्रशंसक रिषभ पंत को भारत के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन करने पर बधाई देने लगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और खेल मंत्री अरविंद पांडे ने रिषभ पंत समेत टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
सारे देश को बहुत बधाई। #भारतीय_क्रिकेट_टीम ने हम सबका मस्तक ऊंचा कर दिया है और इस अभूतपूर्व विजय में #उत्तराखंड का भी अभूतपूर्व योगदान है। थैंक्यू @RishabhPant17, आपने अपने अविजित 89 रन के दम पर भारत को "#बॉर्डर_गावस्कर_ट्रॉफी" अपने पास रखने का सौभाग्य प्रदान किया, pic.twitter.com/gLExSlyfoi
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 19, 2021
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने हम सबका मस्तक ऊंचा कर दिया है और इस अभूतपूर्व विजय में उत्तराखंड का भी अभूतपूर्व योगदान है। थैंक्यू रिषभ पंत आपने अपने अविजित 89 रन के दम पर भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का सौभाग्य प्रदान किया, सारी टीम बधाई के पात्र है।
रिषभ की अभूतपूर्व इनिंग और जज्बे ने उन नौजवानों को बहुत प्रेरित किया होगा, जिन्होंने रुड़की में उसके साथ गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेला होगा या दिल्ली में जो उसके साथ क्रिकेट खेलते हैं। उत्तराखंड ने हमेशा खेल जगत को प्रतिभाएं दी हैं और उनमें से एक हमारी प्रतिभा रिषभ पंत, जिन्होंने इस समय भारत के लिये गौरव बढ़ाने का कारण बने हैं।

0 Comments