उत्तराखंड से दुःखद : दो दिन पहले छुट्टी पर आए BSF के हवलदार की अचानक मौत, पढ़िए पूरा मामला

उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के गुलाड़ी निवासी बीएसएफ के हवलदार की देर रात अचानक मौत हो गई। अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।


उत्तराखंड : प्रदेश के उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के गुलाड़ी निवासी बीएसएफ के हवलदार की देर रात अचानक मौत हो गई। अचानक मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बता दें वो दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। 

हवलदार के मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। उनको पैतृक घाट पर सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 

नौगांव ब्लॉक के गुलाड़ी गांव निवासी बीएसएफ के हवलदार खजान चंद्र इन दिनों बीकानेर राजस्थान में तैनात थे। जानकारी के अनुसार खजान चंद्र बुधवार को ही छुट्टी पर आए थे। गुरुवार रात को उनकी अचानक मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। 

उनकी अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। नौगांव चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। उससे पहले सैनिक सम्मान और सशत्र सलामी दी गई। उनकी पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिजनों ने शायद सोचा भी नहीं होगा कि जो दो दिन पहले उनसे मिलने के लिए छुट्टी आया हो वो इस तरह से उनको हमेशा के लिए छोड़कर चला जाएगा। हवलदार की अचानक मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

Post a Comment

0 Comments