उत्तराखंड : उत्तराखंड हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश आज लेंगे शपथ

तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके जस्टिस आरएस चौहान आज बृहस्पतिवार को राजभवन में उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।


उत्तराखंड : तेलंगाना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रह चुके जस्टिस आरएस चौहान आज बृहस्पतिवार को राजभवन में उत्तराखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य दिलवाएंगी जस्टिस आरएस चौहान को पद की शपथ। 

जस्टिस आरएस चौहान को 11.40 पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शपथ दिलाएंगी। वह इससे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश थे। 31 दिसंबर को केंद्र सरकार ने उनके उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाने की अधिसूचना जारी की थी। उत्तराखंड हाईकोर्ट में बतौर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त जस्टिस रवि आर मलिमथ को हिमाचल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। 

24 दिसंबर 1959 को जन्में जस्टिस आरएस चौहान ने अपनी पारी राजस्थान हाई कोर्ट से शुरू की थी। वे क्रिमिनल एवं सर्विस मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं, बताया गया है कि कोरोना के कारण शपथ समारोह सादगी से आयोजित किया जा रहा है।a

Post a Comment

0 Comments