कोरोनाकाल में गत वर्ष 22 मार्च से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन अब कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा जल्द दूर होने वाला है।
कोटद्वार : कोरोनाकाल में गत वर्ष 22 मार्च से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। लेकिन अब कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर पसरा सन्नाटा जल्द दूर होने वाला है। उत्तर रेलवे ने 14 जनवरी से कोटद्वार-हरिद्वार रूट पर दो स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का निर्णय लिया है। कोटद्वार रेलवे स्टेशन में अब फिर से चहल-पहल देखने को मिलेगी।
कोरोनाकाल को देखते हुए कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच लोकल पैसेंजर ट्रेन के साथ ही कोटद्वार-दिल्ली के बीच चलने वाली गढ़वाल एक्सप्रेस और मसूरी एक्सप्रेस जैसी नियमित ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था, जो कि अभी तक शुरू नहीं हो सका है। इस बीच अब उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल की ओर से कई स्पेशल ट्रेन प्रस्तावित की गई हैं।
इसमें हरिद्वार से कोटद्वार के लिए दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी शामिल है। रेल अधिकारियों की माने तो उत्तर रेलवे की ओर से कुल 40 विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। यह ट्रेनें 14 जनवरी, 11, 16, 27 फरवरी, 11 मार्च और 12, 13, 14, 21 और 27 अप्रैल को संचालित होंगी। हरिद्वार-कोटद्वार रुट पर भी इस दौरान दो विशेष ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित किया गया है, जिसके लिए समय सारणी भी जारी कर दी गई है।
समय सारणी
स्टेशन मास्टर कमल नेगी ने बताया कि हरिद्वार से पहली ट्रेन सुबह 6:50 बजे चलेगी, जो सुबह 9:25 बजे कोटद्वार पहुंचेगी और इसका वापसी का समय 10:00 बजे होगा। जबकि दूसरी ट्रेन हरिद्वार से शाम 3:25 बजे चलकर शाम 6:10 बजे कोटद्वार पहुंचेगी, वापसी का समय शाम 6:35 बजे होगा।

0 Comments