राष्ट्रीय : Serum Institute में फिर से लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार को आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई।

फ़ाइल फ़ोटो : ANI 

राष्ट्रीय : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के टर्मिनल एक गेट में गुरुवार को आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक और ताजा जानकारी आ रही है कि उसी बिल्डिंग के एक कक्ष में फिर से आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां रेस्क्यू के लिए अब भी मौजूद हैं। अधिक जानकारी की अभी प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़े :  देश को कोरोना वैक्सीन देने वाली Serum Institute के दूसरे माले पर लगी भीषण आग

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में SEZ-3 मंजिल इलाके की बिल्डिंग में भीषण आग लगी है। बताया जा रहा है, आग लगने की वजह वहां पर वेल्डिंग का काम हो रहा था। इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है। 

बता दें, वहीं इससे पहले सुबह की आग की घटना पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि शुरुआती तौर पर ऐसा प्रतीत होता है कि आग किसी बिजली की गड़बड़ी के चलते लगी होगी। हालांकि वैक्सीन अब भी सुरक्षित है।  

जानकारी के अनुसार, आज सुबह पुणे के मंजरी में स्थित एसआईआई के नए प्लांट में आग लगी । 300 करोड़ की लागत से बने इस प्लांट में बड़े पैमाने पर कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड का उत्पादन किए जाने की योजना है। पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था। हालांकि इस प्लांट में अभी वैक्सीन का उत्पादन शुरू नहीं हुआ है।



Post a Comment

0 Comments