उत्तराखंड : प्रदेश में नाबार्ड के सहयोग से शुरू होगी कीवी मिशन योजना

प्रदेश में कीवी की खेती के लिए संभावनाओं को देखते हुए सरकार जल्द ही कीवी मिशन योजना शुरू करेगी। इसमें अरुणाचल प्रदेश और नाबार्ड के सहयोग से योजना बनाई जाएगी।


प्रदेश में कीवी की खेती के लिए संभावनाओं को देखते हुए सरकार जल्द ही कीवी मिशन योजना शुरू करेगी। इसमें अरुणाचल प्रदेश और नाबार्ड के सहयोग से योजना बनाई जाएगी। प्रदेश में अनुकूल जलवायु होने के बाद भी कीवी खेती को व्यवसायिक रूप नहीं मिला है। लेकिन अब सरकार प्रदेश में कीवी खेती को बढ़ावा देने के लिए एक मिशन के रूप में योजना तैयार कर रही है। 

वर्तमान में नैनीताल, उत्तरकाशी, बागेश्वर और टिहरी जिले में कीवी का उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन व्यवसाई के रूप से उत्पादन नहीं हो रहा है। नगदी फसल के रूप में अब किसानों का रुझान कीवी खेती के प्रति बढ़ रहा है। उत्तराखंड की जलवायु कीवी खेती के लिए अनुकूल है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार कीवी खेती को बढ़ावा देने की योजना बना रही है। कीवी उत्पादन में अग्रणी राज्य अरुणाचल प्रदेश और नाबार्ड के सहयोग से कीवी मिशन की योजना तैयार की जाएगी। कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश के कृषि मंत्री के साथ जल्द ही कीवी उत्पादन को लेकर बैठक की जाएगी। प्रदेश में कीवी उत्पादन की काफी संभावनाएं है, जिससे किसानों की आमदनी दोगुनी हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments