कोटद्वार : अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने चमोली ग्लेशियर बर्स्ट पर दी प्रतिक्रिया, जाने क्या कहा

पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार की निवासी और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में हुए चमोली में ग्लेशियर बर्स्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।


उत्तराखंड : पौड़ी गढ़वाल के शहर कोटद्वार की निवासी और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने हाल ही में हुए चमोली में ग्लेशियर बर्स्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक का विकास करना चाहिए, जो इस प्रकार की आपदाओं के आने से पहले हमें चेतावनी दे सके।

जानकारी अनुसार, आपको बता दें उर्वशी रौतेला ने कहा, 'भविष्य में हमें ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए विज्ञान का अधिक सहारा लेना चाहिए। 7 फरवरी की सुबह जो ग्लेशियर फटा है, वह एक लटकता हुआ ग्लेशियर था। मुझे लगता है। हमें इस प्रकार की तकनीक विकसित करनी चाहिए, जो इस प्रकार की परिस्थितियों के बारे में पहले ही सतर्क कर सकें ताकि हम सचेत हो जाएं और तैयारियां कर सकें।'

मेरे घर से 8 घंटे 40 मिनट की दूरी पर है

बता दें, जब उर्वशी रौतेला से पूछा गया कि उनका घर इस जगह से कितनी दूर है और क्या उनके परिवार के लोग ठीक हैं। तब उन्होंने कहा, 'यह ग्लेशियर जोशीमठ के पास फटा है, जिसके चलते धौलीगंगा में बहुत ज्यादा बाढ़ आ गई और इसके आसपास के किनारें नुकसान हुआ। यह मेरे घर से 8 घंटे 40 मिनट की दूरी पर है। मेरा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उत्तराखंड देवभूमि मेरा घर है, तो जो भी उत्तराखंड में होता है। उससे मुझपर प्रभाव पड़ता है।'

उर्वशी रौतेला ने उत्तराखंड के प्राकृतिक आपदा फंड में भी डोनेशन दिया है। 2013 में भी उत्तराखंड में ऐसी ही भयंकर आपदा आई थी। उत्तराखंड में पली और बड़ी होने के चलते उर्वशी को इस जगह से अधिक जुड़ाव है।


पली-बढ़ी होने के चलते मेरा पहाड़ों से व्यक्तिगत जुड़ाव है

इस बारे में बताते हुए उर्वशी रौतेला ने आगे कहा था, 'उत्तराखंड में पली-बढ़ी होने के चलते मेरा पहाड़ों से व्यक्तिगत जुड़ाव है। मुझे पहाड़ों में सांस लेना पसंद हैl मुझे ऐसा लगता है मैं जीवित हूं। मेरा परिवार अभी भी पहाड़ों में रहता है। मेरा घर आज भी वहीं है। हम जहां भी रहते हैंl हमें वह जगह पसंद आती है। मैं एक पहाड़ी लड़की हूं।' उर्वशी रौतेला फिल्म अभिनेत्री हैं और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। उनकी भूमिकायें काफी पसंद की जाती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है।

देखें वीडियो : चमोली ग्लेशियर बर्स्ट 

Post a Comment

0 Comments