उत्तराखंड से बड़ी ख़बर : टनल में जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, मिले दो शव बढ़ सकता है आंकड़ा

तपोवन की मुख्य टनल के अंदर मलबे से 02 शव बरामद किए गए। टनल में 7 फरवरी की सायं से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। दोनों के हादसे वाले दिन से ही मलबे में दबे होने की संभावना है।


उत्तराखंड : तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल में फंसे 34 व्यक्तियों तक पहुंचने में रेस्क्यू अभियान जारी है। मलबे के बैक फ्लो की वजह से उसे हटाने में टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ रही। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि मुख्य सुरंग के किनारे से दो शव बरामद किए गए हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान शव निकाल लिए हैं। अब तक कुल 40 शव मिले हैं, जबकि 164 लापता हैं।

यह भी पढ़े : गढ़वाल DIG नीरू गर्ग का चमोली आपदा को लेकर बड़ा बयान, पढ़े पूरी ख़बर

आपको बता दें कि बीते रोज टनल के नीचे एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) तक पहुंचने को ड्रिलिंग करते हुए 300 एमएम मोटी इस्पात की प्लेट की वजह से मशीन की बिट टूट गई थी। शनिवार शाम इस प्लेट को काटने में सक्षम बड़ी मशीन की असेंबलिंग का काम पूरा हो गया। देर शाम ड्रिलिंग का काम दोबारा शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है कि देर रात्रि ड्रिलिंग पूरी होने के बाद एसएफटी में पहले कैमरा भेजकर वहां मलबा और पानी होने की जानकारी ली जाएगी। मलबा होने की स्थिति में फंसे व्यक्तियों के जिंदा बचे होने के आसार कम हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में इस दिन से फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान


उधर, एनटीपीसी के बैराज से भी मलबा हटाया जाएगा। इसके लिए बैराज में 200 मीटर एप्रोच रोड बनाने का कार्य प्रारंभ हुआ, लेकिन मलबे की वजह से यह कार्य भी बाधित हो रहा है। इस बीच, आज दो और मृतकों की शिनाख्त हुई। इसमें एक शव और एक मानव अंग शामिल है। अब तक कुल 38 शव मिले हैं। इनमें 13 की शिनाख्त हो पाई है। अब भी 166 व्यक्ति लापता हैं। अब तक 41 स्वजनों के डीएनए सैंपल सुरक्षित रख लिए गए हैं। 

Post a Comment

0 Comments