उत्तराखंड : धर्मनगरी में ममता को शर्मसार करने वाली घटना, नवजात को छोड़कर चली गई मां

हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर क्षेत्र में एक नवजात बच्ची झाड़ियों के पास मिली। पुलिस के मुताबिक भेल आवासीय परिसर के पास राहगीरों ने झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनी।


उत्तराखंड : हरिद्वार जिले के भेल रानीपुर क्षेत्र में एक नवजात बच्ची झाड़ियों के पास मिली। पुलिस के मुताबिक भेल आवासीय परिसर के पास राहगीरों ने झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनी। राहगीरों ने सड़क से अंदर जाकर देखा तो वहां नवजात बच्ची रोते हुए मिली। 

सूचना पर रानीपुर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के बारे में जानकारी जुटाई। रानीपुर कोतवाल योगेश देव ने बताया कि बच्ची नवजात है, उसे महिला अस्पताल में रखवा दिया गया है। बच्ची को झाड़ियों में किसने और क्यों छोड़ा है, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments