01 अप्रैल से देहरादून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। कोरोना महामारी के चलते अभी तक 5 ट्रेन ऐसी थी जिनका संचालन नहीं हो रहा था।
उत्तराखंड : प्रदेश की राजधानी देहरादून से रेल में यात्रा करने वालों के लिए अच्छी ख़बर सामने आई है। 01 अप्रैल से देहरादून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है। कोरोना महामारी के चलते अभी तक 5 ट्रेन ऐसी थी जिनका संचालन नहीं हो रहा था। रेलवे ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। होली को ध्यान में रखते हुए भी रेलवे डिमांड के अनुसार अतिरिक्त ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है।
जानकारी मुताबिक़, कोरोना से पहले देहरादून रेलवे स्टेशन से 20 जोड़ी ट्रेनों का संचालन होता था। महाकुंभ के लिए दो ट्रेनें योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन व एक ट्रेन हरिद्वार रेलवे स्टेशन से संचालित हो रही है। ऐसे में दून स्टेशन पर कुल 17 जोड़ी ट्रेनें रह गई। मौजूदा समय में इनमें से 12 जोड़ी ट्रेनों का संचालन कोविड स्पेशल के रूप में हो रहा है।
ट्रेनों के नाम
इसमें नई दिल्ली जनशताब्दी, काठगोदाम जनशताब्दी, नंदा देवी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, गौरखपुर एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, औखा एक्सप्रेस व काठगोदाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल है। अब एक अप्रैल से चेन्नई एक्सप्रेस, उज्जैन एक्सप्रेस, इंदौर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस व सहारनपुर पैसेंजर का संचालन शुरू हो सकता है।

0 Comments