कोहली जीरो पर आउट हुए, उनकी प्रतिक्रिया को लेकर 'बार्मी आर्मी' ने उन्हें किया ट्रोल, देखें वीडियो

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पर इंग्लैंड के क्रिकेट प्रशंसकों के एक समूह 'बार्मी आर्मी' ने उन्हें ट्रोल कर दिया।


इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में टेस्ट मैच चल रहा है, बता दें दूसरे टेस्ट (India vs England) के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली के शून्य पर आउट होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया पर इंग्लैंड के क्रिकेट प्रशंसकों के एक समूह 'बार्मी आर्मी' ने उन्हें ट्रोल कर दिया। बार्मी आर्मी ने लिखा, "किचन में चाय बनाने जा रहे हों लेकिन अचानक अहसास हो कि फ्रिज में दूध नहीं है।"

बता दें, उन्हें इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली (Moeen Ali) ने क्लीन बोल्ड किया. विराट को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी स्पिनर ने शून्य पर आउट किया। यह पहला मौका नहीं था, जब कोहली टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। इस मैच से पहले वे 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। पिछली बार भारतीय कप्तान बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। तब उन्हें अबू जायेद ने एलबीडब्ल्यू आउट किया था।

Post a Comment

0 Comments