बड़ी ख़बर : उत्तराखंड आपदा के बाद अबतक 56 शव बरामद हुए, तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

SDRF ने बताया है, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है।


उत्तराखंड : तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग से तीन शव बरामद किए गए हैं। बचाव अभियान अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा एक शव मैठाणा से बरामद हुआ है। 

आपको बता दें कि आपदा के बाद से ही टनल के नीचे एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) तक पहुंचने में बाधा बन रहे मलबे के विकल्प के तौर पर आजमाया गया ड्रिलिंग का काम रविवार को अंजाम तक तो पहुंचा, लेकिन जिंदगियों को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के हौसले पस्त कर दिए।  

ANI न्यूज़ के मुताबिक़, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है। 148 लोग अभी भी लापता हैं। SDRF ने दी जानकारी।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि टनल में लगातार काम चल रहा है और बैराज साइट पर भी मशीनें काम कर रही हैं। रैणी साइट पर भी काम चल रहा है। कल रैणी से 7 शव बरामद हुए, टनल से कल 6 और आज 3 शव बरामद हुए हैं।

बता दें, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आपदा के बाद जितने शव मिले हैं उनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है। 25 की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। 

उत्तराखंड में NDRF स्निफर डॉग की मदद से चमोली ज़िले के रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। देखें, उत्तराखंड में आई आपदा के बाद रैणी गांव में राहत एवं बचाव कार्य चलाते आईटीबीपी के जवान। 

Post a Comment

0 Comments