SDRF ने बताया है, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है।
उत्तराखंड : तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग से तीन शव बरामद किए गए हैं। बचाव अभियान अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा एक शव मैठाणा से बरामद हुआ है।
आपको बता दें कि आपदा के बाद से ही टनल के नीचे एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) तक पहुंचने में बाधा बन रहे मलबे के विकल्प के तौर पर आजमाया गया ड्रिलिंग का काम रविवार को अंजाम तक तो पहुंचा, लेकिन जिंदगियों को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के हौसले पस्त कर दिए।
ANI न्यूज़ के मुताबिक़, सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एक और शव श्रीनगर जल विद्युत परियोजना झील से मिला है। शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके बाद अब आपदा में मृतकों की संख्या 56 हो गई है। 148 लोग अभी भी लापता हैं। SDRF ने दी जानकारी।
Uttarakhand glacier disaster: Total number of bodies recovered so far reaches 56, as per State Disaster Response Force
— ANI (@ANI) February 15, 2021
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि टनल में लगातार काम चल रहा है और बैराज साइट पर भी मशीनें काम कर रही हैं। रैणी साइट पर भी काम चल रहा है। कल रैणी से 7 शव बरामद हुए, टनल से कल 6 और आज 3 शव बरामद हुए हैं।
बता दें, उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक आपदा के बाद जितने शव मिले हैं उनमें से 29 शवों की पहचान कर ली गई है। 25 की पहचान अभी नहीं की जा सकी है।
A total of 54 bodies recovered so far. 29 of these bodies have been identified while 25 are yet to be identified. 150 more bodies to be found: #Uttarakhand State Disaster Management Authority
— ANI (@ANI) February 15, 2021
उत्तराखंड में NDRF स्निफर डॉग की मदद से चमोली ज़िले के रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। देखें, उत्तराखंड में आई आपदा के बाद रैणी गांव में राहत एवं बचाव कार्य चलाते आईटीबीपी के जवान।
#WATCH उत्तराखंड: NDRF स्निफर डॉग की मदद से चमोली ज़िले के रैणी गांव में लापता लोगों को ढूंढ रहे हैं। #UttarakhandGlacierBurst pic.twitter.com/xsYoG8HTPO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 15, 2021
0 Comments