उत्तराखंड : इस दिन से खुलेंगे विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेज, आदेश जारी

प्रदेश में कोरोना के चलते पिछले करीब एक साल से बंद पड़े विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज एक मार्च से खुल जाएंगे। आज बुधवार को इसके आदेश जारी हो गए हैं। 


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के चलते पिछले करीब एक साल से बंद पड़े विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज एक मार्च से खुल जाएंगे। आज बुधवार को इसके आदेश जारी हो गए हैं। प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन ने इसके आदेश जारी किए। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में सभी विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज बंद कर दिए गए थे। 

जानकारी मुताबिक़, बता दें कि 5 दिसंबर को प्रदेश में यूजी और पीजी के प्रयोगात्मक विषय वाले छात्रों के लिए महाविद्यालय खोले गए थे। लेकिन अब सभी छात्र-छात्राओं के लिए विवि और कॉलेज खोले जाएंगे। कॉलेज खुलने पर कोविड नियमों का पालन किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में कोविड-19 की वजह से दस महीने बाद सात फरवरी से स्कूलों को भी भौतिक रूप से पढ़ाई के लिए खोल दिया था।

आपको बता दें, प्रदेश सरकार ने आगामी एक मार्च से सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सभी सेमेस्टर को पहले की तरह संचालित करने का आदेश जारी किया है। हालांकि, एहतियातन सभी शिक्षण संस्थाओं को कोरोना से सुरक्षा से संबंधित मानकों का पालन करना होगा।

बता दें, इससे पहले सरकार ने 11 दिसंबर को आदेश जारी कर ऑफलाइन मोड में आंशिक रूप से पठन-पाठन सुचारू करने का आदेश जारी किया था। साथ ही 15 दिसंबर को पठन-पाठन शुरू करने के संबंध में गाइड लाइन जारी की गई थीं। इस आदेश में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर पहले और अंतिम सेमेस्टर में अनिवार्य रूप से पढ़ाए जाने वाले थ्योरी और प्रेक्टिकल विषयों की ऑफलाइन कक्षाएं संचालित करने को अनुमति दी गई थी।


Post a Comment

0 Comments