उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएसी की महिला कांस्टेबल ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया।
उत्तराखंड : जनपद उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पीएसी की महिला कांस्टेबल ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग बुझाकर महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एसडीएम विशाल मिश्रा ने महिला कांस्टेबल के बयान लिए। सेनानायक ददनपाल ने बताया कि कांस्टेबल ने घरेलू कलह के चलते यह कदम उठाने की बात कही है। जानकरी अनुसार उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ने मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे तक ड्यूटी भी की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, 31वीं वाहिनी पीएसी के महिला दल में तैनात आरक्षी एकता चौधरी शांति विहार की हंस विहार कॉलोनी में अपनी बेटी संग रहती हैं। कुछ साल पहले पति के निधन के बाद उनकी तैनाती पीएसी में हुयी थी।
बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद एकता अचानक अपने घर से निकलीं और बाहर खड़ी स्कूटी से पेट्रोल निकालने के बाद खुद पर छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और किसी तरह आग बुझाकर एकता को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर सेनानायक ददन पाल, सहायक सेनानायक पीडी जोशी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गये।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड छुट्टी पर घर आए फौजी की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने दिया जहर
बता दें, अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी करीब 50 से 60 फीसदी तक जली है। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, रुद्रपुर जिला अस्पताल की डॉक्टर शिल्पी गुप्ता ने बताया कि आग लगने से महिला का मुंह, गला, हाथ और सीना झुलसा है। आग से महिला लगभग 35 प्रतिशत झुलसी है।
मूलरूप से दूनागिरि (अल्मोड़ा) निवासी एकता चौधरी (27) 31वीं वाहिनी पीएसी में कांस्टेबल है। सात साल पहले उसके पति गुंजन चौधरी की बीमारी से मौत हो गई थी। मृतक आश्रित कोटे से एकता को नौकरी मिली। बीते कुछ वर्षों से वह अपने सात वर्षीय बेटे कन्हैया के साथ हंस विहार कॉलोनी में रह रही है।
एकता घर में बेटे के साथ थी
मंगलवार को एकता घर में बेटे के साथ थी। शाम करीब पांच बजे एकता ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग लगा ली। उसकी चीखें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। सूचना पर सेनानायक ददन पाल और एसडीएम विशाल मिश्रा अस्पताल में उसका हाल जानने पहुंचे। यहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
अपनी ही स्कूटी से निकाला पेट्रोल
आग लगाने से पहले महिला कांस्टेबल एकता ने घर के बाहर खड़ी अपनी स्कूटी से पेट्रोल निकाला था। पेट्रोल मुंह में छिड़ककर उसने आग लगाई। आग सीधे मुंह में लगने से वह गंभीर रूप से झुलसी है। हालांकि अभी डॉक्टरों ने उन्हें किसी तरह का खतरा नहीं बताया है।
महिला कांस्टेबल के खुद को आग लगाने के पीछे पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। हालांकि इसका पता जांच के बाद ही चलेगा। सेनानायक ददन पाल ने बताया कि महिला कांस्टेबल का आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास करने का मामला बेहद गंभीर है। इस मामले की डिप्टी कमांडेंट से जांच कराई जाएगी।

0 Comments