जनपद टिहरी गढ़वाल की नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत व्यासी स्थित होटल ताज के 16 कर्मचारियों की कॉविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। होटल को कंटेनमेंट जोन न बनाकर इसे 3 दिन के लिए बंद किया जाएगा।
उत्तराखंड : जनपद टिहरी गढ़वाल की नरेंद्रनगर तहसील के अंतर्गत व्यासी स्थित होटल ताज के 16 कर्मचारियों की कॉविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले 10 दिन के भीतर यहां 23 कर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने जिला प्रशासन को होटल को कंटेनमेंट जोन बनाने की संस्तुति की है। जिलाधिकारी टिहरी ईवा श्रीवास्तव ने बताया कि होटल को कंटेनमेंट जोन न बनाकर इसे 3 दिन के लिए बंद किया जाएगा। व्यापक जांच के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : उत्तरखंड में फूटा कोरोना बम, धर्म नगरी में मिले 27 लोग कोरोना संक्रमित
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, नरेंद्रनगर तहसील के मुनिकीरेती क्षेत्र में गुरुवार को 27 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 16 कर्मचारी होटल ताज के शामिल हैं। इनके अतिरिक्त आठ यात्रियों और तीन आश्रम कर्मियों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 19 व्यक्तियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के ऋषिलोक कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। वहीं कोरोना संक्रमित यात्री यहां से जा चुके हैं।
यह भी पढ़े : गढ़वाल के जीआईसी स्कूल में 7 छात्र कोरोना संक्रमित, आज 200 लोग मिले संक्रमित
ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एक अप्रैल से कुंभ का आगाज हो रहा है। 10 मई से श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा भी शुरू हो जाएगी। बड़ी बात है कि बाहर से आने वाले यात्रियों और इनके पड़ाव स्थल होटल और आश्रम में ज्यादातर मामले सामने आ रहे हैं। तीन दिन पूर्व गुजरात से आए 22 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़े : कोरोना संक्रमित पूर्व सीएम हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर
गुरुवार को मुनिकीरेती क्षेत्र में 27 मामले सामने आए हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जगदीश चंद्र जोशी ने बताया कि तपोवन चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की जांच हो रही है। इन यात्रियों के आरटी पीसीआर सैंपल जांच के लिए भेजें जा रहे हैं।
यह भी पढ़े : गुरुवार को मिले 192 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा हुआ 99 हजार पार
युक्ता मिश्रा (उपजिलाधिकारी, नरेंद्रनगर) ने कहा कि होटल ताज को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने संबंधित मामले में शासन द्वारा निर्धारित नीति के तहत उच्च अधिकारियों ने निर्णय लेना है। हमारी प्राथमिकता यहां ठहरे उन सभी यात्रियों को ट्रेस करने की है जो पिछले दिनों इन संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए हैं। इस दिशा में शुक्रवार से काम शुरू कर दिया जाएगा। जितने भी व्यक्ति पॉजिटिव आए हैं, इन्हें आइसोलेट किया जाएगा।
यह भी पढ़े : 3 Idiots के दो Best Friend निकले कोरोना पॉजिटिव
ईवा श्रीवास्तव (जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल) ने कहा कि ताज होटल में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद होटल को तीन दिन के लिए बंद किया जा रहा है। होटल के समस्त स्टॉफ और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की जाएगी। इस बीच पूरे होटल को सैनिटाइज करने को कहा गया है।
0 Comments