श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला लावापोरा इलाके में हुआ है। CRPF पार्टी पर हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए।
राष्ट्रीय : श्रीनगर में CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला हुआ है। ये हमला लावापोरा इलाके में हुआ है। CRPF पार्टी पर हमले में दो जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान घायल भी हुए। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकवादी हमले के बाद ही, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर, हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली।वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी तुरंत घटना के बाद भागने लगे।
प्राप्त जानकारी मुताबिक़, बता दें कि लावापोरा इलाके में गुरुवार दोपहर को आतंकियों ने CRPF की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि इस हमले में CRPF के दो जवान शहीद हो गए और दो जवान घायल हुए हैं।
घायलों को फौरन नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनका इलाज जारी है। ये हमला CRPF की 73वीं बटालियन पर किया गया है। पहले से घात लगाए बैठे आतंकियों ने श्रीनगर के लावापोरा इलाके में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं. वहीं दो जवान शहीद हो गए।
Around 3:45 pm, a patrol party unit was attacked by terrorists. The area has been sealed. One CRPF personnel has lost his life & three others sustained injuries. It was a hit and run attack. Soon they will be either arrested or killed: CRPF DIG Kishore Prasad https://t.co/FtOjqGOMYX pic.twitter.com/PLCjTjVJfk
इस हमले में जो जवान शहीद हुए हैं वो उनमें सब इंस्पेक्टर मंगाराम देव ब्रमा और कांस्टेबल ड्राइवर अशोक कुमार निवासी पिंजोर चंडीगढ़ के रूप में हुई । वहीं इस हमले में जो घायल हुए हैं, उनकी पहचान कांस्टेबल नजीम अली और जागरनाथ राय के रूप में हुई है।
आपको बता दें की, CRPF के गश्ती दल पर हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन टीआरएफ ने ली है, और बताया जा रहा है की,CRPF 73वीं बटालियन के जवान श्रीनगर-बारामूला नेशनल हाईवे पर, शाम को सामान्य दिनों के लिए गश्त पर थे, और अचानक ही आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया, जिनमे तीन घायल सीआरपीएफ के जवानों को श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया है।

0 Comments