कोरोना कहर : ऋषिकेश व्यासी के पास ताज होटल के 76 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, 2 दिन होटल बंद

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है।


उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना महामारी फिर एक बार तेजी से बढ़ रही है। जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग और ऋषिकेश के बीच व्यासी में स्थित ताज होटल में अभी तक कोरोना संक्रमण के 76 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने होटल को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। सभी कोरोना संक्रमित होटल के कर्मचारी हैं। चिंता की बात ये है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 366 से ज्यादा मामला सामने आये हैं।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड आए इस साल के आज मिले सबसे अधिक 366 संक्रमित, आंकड़ा हुआ 99,881

जानकारी के मुताबिक़, ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर स्थिति ताज होटल में कुछ दिन पहले कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिये थे। दूसरी बार 27 लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। 

यह भी पढ़े : इन राज्यों से आने वाले लोग ध्यान दें, कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही मिलेगी एंट्री

वहीं, सोमवार को 32 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ताज होटल में अभीतक कुल 82 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी ताज होटल के कर्मचारी हैं। सभी को गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस ऋषिकेश में आइसोलेट किया गया है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड आ रहे हैं तो ये ख़बर पढ़ना न भूले, कोरोना को लेकर प्रदेश सरकार अलर्ट

उप जिलाधिकारी युक्त मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए ताज होटल को सेनीटाइज करने के लिए दो दिन के लिए बंद किया गया था और फिलहाल ताज होटल के अधिकारियों ने पर्यटकों की बुकिंग लेनी बंद कर दी है। बता दें कि अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 

यह भी पढ़े : कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के साथ इन सभी का भी होगा कोरोना टेस्‍ट, पढ़े पूरी ख़बर

बीते रविवार को राज्य में कोरोना के 366 नए मामले सामने आए थे। वहीं प्रदेश में अभी 1,660 एक्टिव केस है। दोबारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार पकड़ने का कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लोगों को बार-बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. ताकि कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments