दुःखद : कोटद्वार में 26 वर्षीय युवक ने घर में फांसी लगाकर की खुदकुशी

सोमवार को रंगों भरी होली मे एक परिवार होली का रंग तब फीका पड गया जब भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झण्डी चौड पश्चमी निवासी एक 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी।


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार से एक बड़ी दुःखद ख़बर सामने आई है। आज होली का त्यौहर है। आज सोमवार को रंगों भरी होली मे एक परिवार होली का रंग तब फीका पड गया जब भाबर क्षेत्र के अंतर्गत झण्डी चौड पश्चमी निवासी एक 26 साल के युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। होली खेलने के बाद दिन मे 2 बजे संदीप पुत्र सतपाल सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे मे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

यह भी पढ़े : सतपुली मल्ली के समीप कार दुर्घटना में महिला की मौत, 4 गंभीर

सूत्रों के अनुसार लोकल न्यूज़ पोर्टल से जानकारी मिली कि परिजनों ने बताया की संदीप ने आस पड़ोस मे होली खेलकर घर पर आया और अपने कमरे जाकर अंदर से दरवाजा बन्द कर दिया। जब थोडी देर बाद संदीप को आवाज लगाई काफी देर बाद आवाज देने के बाद संदीप ने कोई जवाब नही दिया जिसके बाद दरवाजा नही न खुलने पर दीवार को तोड़कर कमरे मे गए संदीप के शव को पंखे मे झूलता देख पर परिजनों मे कोहराम मच गया। जिसके बाद शव को नीचे उतारकर 108 की मदद से राजकीय बेस चिकित्सालय ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े : होली के पावन अवसर पर उत्तराखंड पुलिस परिवार से अलग हुई पुलिस की बेटी, मातम में बदली होली की खुशियां

Post a Comment

0 Comments