उत्तराखंड में पिता को काॅल कर बोला मैं आपका बेकार बेटा हूँ और फिर कर ली आत्महत्या

उत्तराखंड में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने निता को फोन किया और बोला कि मैं आपका बेकार बेटा हूं। काॅल करने के बाद खुद फांसी के फंदू से झूल गया।


उत्तराखंड : जनपद देहरादून शहर मसूरी से दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाने से पहले उसने अपने निता को फोन किया और बोला कि मैं आपका बेकार बेटा हूं। काॅल करने के बाद खुद फांसी के फंदू से झूल गया। पुलिस ने मृतक राहुल का शव कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन

जानकारी मुताबिक़, एक मीडिया पोर्टल के ख़बर अनुसार राहुल पटवाल ने लंबी धार माइंस के पास जंगलों में आत्महत्या बताया जा रहा है कि एक दिन पहले उसने चार वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे। आत्महत्या के बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक डिप्रेशन के चलते उसने यह कदम उठाया है। बेटे के इस घातक कदम से परिजन सदमें हैं।

Post a Comment

0 Comments