उत्तराखंड : 63 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत, संक्रमित मरीज़ो की संख्या हुई 97806

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97806 हो गई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में 63 वर्षीय महिला कोरोना मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। अब तक 1703 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।


उत्तराखंड : प्रदेश में बीते 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की मौत और 52 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 97806 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 9080 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, सात जिलों में 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। देहरादून जिले में 30 कोरोना मरीज मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में नौ, हरिद्वार में छह, नैनीताल में तीन, उत्तरकाशी में दो, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में लॉकडाउन का दौर शुरू, मसूरी में बना कंटेनमेंट जोन, लोगों के एंट्री बैन

प्रदेश में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश में 63 वर्षीय महिला कोरोना मरीज ने इलाज के दौरान दमतोड़ा है। अब तक 1703 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, 24 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 94082 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 609 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : इस राज्य में सख्त लॉकडाउन लगाने की चेतावनी, देश के 4 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?


Post a Comment

0 Comments