उत्तराखंड : ट्रेन की चपेट में आने से दो साल मासूम हाथी के बच्चे की मौत

देहरादून के लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत खैरी वनवाह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मासूम हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी के बच्चे की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है।


उत्तराखंड : आज सोमवार तड़के देहरादून के लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत खैरी वनवाह रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से मासूम हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी के बच्चे की उम्र लगभग दो साल बताई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। पशु चिकित्सकों की टीम हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम करेगी।

यह भी पढ़े : नीलकंठ महादेव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु को हाथी ने पटक कर मारा

जानकारी मुताबिक़, रेंज अधिकारी लछीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि रेलवे ट्रैक से सुबह चार से पांच बजे के लगभग नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन निकलती है। उसी की चपेट में आने से हाथी के बच्चे की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के गश्ती दल को इसकी जानकारी मिली है।

यह भी पढ़े : कोटद्वार BEL रोड सुखरो पुल पर दो वाहनों में जबरदस्त टक्कर, तीन युवक गंभीर घायल

दुर्घटना लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत खैरी वनवाह-कांसरो पुल के नजदीक हुई है। उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र लगभग ढाई वर्ष होगी। पोस्टमार्टम के बाद पूरी स्थिति साफ हो पाएगी। फिलहाल, वन विभाग के उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments