कोटद्वार : BEL कालोनी के पास एक घर में नशेड़ियों द्वारा चोरी का प्रयास, 2 साल से बंद था घर

कोटद्वार में BEL कालोनी के निकट नशेड़ियों ने घर के ताले तोड़कर चोरी का किया प्रयास दो साल से बंद रहता है घर....


पौड़ी गढ़वाल : शहर कोटद्वार से एक बड़ी वरदाता सामने आई है। दो साल से बंद घर में नशेड़ियों द्वारा ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। घर शहर कोटद्वार के बलभद्रपुर, BEL कॉलोनी के पीछे बताया जा रहा। है 

प्राप्त जानकारी मुताबिक़, एक लोकल न्यूज़ पोर्टल से पता चला है कि घर मे दो साल से कोई रहता नही है पूरा परिवार ऋषिकेश में दूसरे घर मे रहता है, जो काफी समय बाद कल ही कोटद्वार स्तिथ अपने घर मे आये थे इसी दौरान कुछ देर एक परिचित के घर जाने के बाद वापस आने पर घर के ताले टूटे मिले और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ मिला।

यह भी पढ़े : कोटद्वार में एक युवक की छत से गिरने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

इस सम्बंध में कोटद्वार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि घर काफी समय से बंद रहता था व इस सम्बंध में फिलहाल कोई लिखित तहरीर नही आई है फिर भी सूचना मिलते ही सुरक्षा की दृष्टि से मामले की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments