प्रदेश के युवाओं के लिए माँ काली संस्था द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखंडी युवा शक्ति भाग ले सकेगी।
प्रदेश के युवाओं के लिए माँ काली संस्था द्वारा एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे उत्तराखंडी युवा शक्ति भाग ले सकेगी। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए है, जिसमे सभी युवा हमारे उत्तराखंड के भूत और वर्तमान इतिहास को कितना जानते हैं, इसी को लेकर ये प्रतियोगिता रखी गई है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ये भी है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में उन सभी लोगों को याद कर सके जिनकी वजह से उत्तराखंड प्रदेश बना है।
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का शीर्षक 'उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर वर्तमान स्वरुप' तक रखा गया है। इस प्रतियोगिता में आयु सीमा 18-25 वर्ष रखी गई है। इसमें आपको अधिकतम 10 मिनट का वीडियो बनाकर दिए हुए नंबर पर भेजना होगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को आयु प्रमाण हेतु आधार कार्ड की छाया प्रति भी वीडियो के साथ भेजनी होगी। प्रतियोगिता में पुरस्कार के रूप में धनराशि दी जायेगी। प्रथम को 8000 रुपये, द्वितीय को 5000 रुपये और तृतीय को 3000 रुपये की राशि दी जायेगी और साथ में प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।

0 Comments