कोटद्वार : एक दिन में 100 लोगों को लग रही वैक्सीन, नम्बर के लिए सुबह मारामारी, प्रशासन मौन

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कोटद्वार शहर में आए दिन भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीनेशन को लेकर प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर में लोग सुबह ही नंबर लगाने पहुंच जा रहें हैं।

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर कोटद्वार शहर में आए दिन भीड़ उमड़ रही है। वैक्सीनेशन को लेकर प्रतिदिन वैक्सीनेशन सेंटर में लोग सुबह ही नंबर लगाने पहुंच जा रहें हैं। जहां ना तो सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन हो रहा है और कई लोग तो बिना मास्क के ही पहुंच रहें हैं। प्रशासन की लापरवाही के चलते लोगों का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वैक्सीनेशन सेंटरों में एक दिन में केवल 100 वैक्सीन लग रहीं हैं, जो बहुत कम है। नंबर लगाने के लिए लोग सुबह 4 बजे ही लाइन लगा कर खड़े हो जा रहे हैं।

कोटद्वार देवी मंदिर स्थित वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज में प्रतिदिन सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो जा रही है। 45 प्लस वाले लोग टीकाकरण के लिए खासे परेशान है, वहीं इस ओर प्रशासन भी मौन बना हुआ है। टीकाकरण का नंबर लगाने आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 1 सप्ताह से रोज नंबर लगाने आ रहा है, किन्तु उसका नंबर नहीं लग रहा है। व्यक्ति ने बताया की सुबह से ही लाइन लगनी शुरू हो जा रही है, तो कभी वैक्सीन खत्म हो जा रही है। व्यक्ति का कहना है कि एक दिन में कम से कम 500 लोगों को टीका लगना चाहिए। यही हाल और टीकाकरण केन्द्रो का भी है, प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे लोगों को दिक्कत का सामना न करना पड़े।

Post a Comment

0 Comments