रूद्रप्रयाग का गोंडार गांव बिजली और सड़क से अभी तक है अछूता

कई सरकारे आई  और गई लेकिन रुद्रप्रयाग  के कई ऐसे गांव है जो बिजली और सड़क की समस्या से झूझ रहे है लेकिन नेताओं को कोई फर्क नही पड़ा


सुधांसु थपलियाल

कई सरकारे आई और गई लेकिन रुद्रप्रयाग के कई ऐसे गांव है जो बिजली और सड़क की समस्या से झूझ रहे है लेकिन नेताओं को कोई फर्क नही पड़ा वो बस अपनी राजनीती चमकाने मे लगे है आज हम बात कर रहे है उखीमठ से करीब 15 किलोमीटर दूर गोण्डार गांव की जो की पंच केदार मदमाहेश्वर महादेव के पैदल मार्ग मे पड़ता है ये गांव आज भी सड़क  से नही जोड़ा जा सका कुछ समय पहले यहाँ एक पावर हाउस का निर्माण हुआ था जिसके चलते बिजली आई थी लेकिन साल भर बीतने को है वो पावर हाउस ज़ब टुटा तो आज तक बणा नही.. आज भी वहाँ के लोग सोलर के जरिये अपना जीवन व्यापन करने को मजबूर है... अपने घरो का राशन लाने को उनको कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। 

ग्रामीणों का कहना है की कई बार वो चुनाव का भहिस्कार भी कर चुके है लेकिन नेताओं मे इसका कोई फर्क नही पड़ा.. जहां एक तरफ सरकारे बड़े बड़े दावे करती है तो वहीं ये गांव उनके झूठे दावो की पोल खोलता दिख रहा है.

Post a Comment

0 Comments