उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन की 3 लाख 45 हजार खुराक और मिल गई हैं। वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद अब राज्य में टीकाकरण फिर रफ्तार पकड़ सकेगा।
उत्तराखंड को कोविड वैक्सीन की 3 लाख 45 हजार खुराक और मिल गई हैं। वैक्सीन की नई खेप मिलने के बाद अब राज्य में टीकाकरण फिर रफ्तार पकड़ सकेगा। बता दें कि पिछले दो दिन से राज्य में कोविशील्ड की कमी होने लगी थी।
इसके चलते प्रदेशभर में टीकाकरण प्रभावित होने लगा था। कई केंद्रों से पात्रों को बिना टीकाकरण वापस लौटना पड़ रहा था। टीकाकरण के लिए लोग सुबह से ही टोकन लेने पहुंच रहे हैं। पिछले दो दिनों से वैक्सीन न होने के कारण टीकाकरण नहीं हो रहा था। कल शुक्रवार को भी कमोबेश यही स्थिति रही।
यह भी पढ़े : अब गर्भवती महिलाओं को लगेगा कोरोना टीका, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए निर्देश
राज्य में 414 केंद्रों पर 30 हजार 500 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ है। अब तक 36 लाख 27 हजार 335 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। जबकि 8 लाख 46 हजार 743 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 13 लाख 87 हजार 922 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 37 हजार 704 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा सरोज नैथानी ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड की 2.45 लाख खुराक प्राप्त हुई है। वहीं, एक लाख खुराक करनाल से सड़क मार्ग से आई हैं। एक दिन पहले भी कोवैक्सीन की 76 हजार खुराक जिलों को दी गई है। ऐसे में अब अगले कुछ दिन वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा।

0 Comments