गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लेने की सलाह के बाद केंद्र ने अब औपचारिक निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं।
गर्भवती महिलाओं को कोरोना टीका लेने की सलाह के बाद केंद्र ने अब औपचारिक निर्देश भी जारी कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में शामिल कर सकते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया की राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह की सिफारिश मंजूर कर ली है। कोविन वेबसाइट पर अपडेट की जा रही है, इसके लिए रजिस्ट्रेशन सीधे केंद्र पर या ऑनलाइन हो सकेगा।
टीकाकरण के लिए गठित राष्ट्रीय सलाहकार समूह ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपी सिफारिशों में बताया कि टीके से गर्भावस्था में संक्रमण से होने वाली गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। समूह की सिफारिशों को स्वीकार करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में शामिल करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सलाहकार समूह ने चिकित्सीय अध्ययनों का हवाला देते हुए कहा है कि गर्भावस्था के दौरान कोरोना संक्रमण से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आ सकती है और उन्हें गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।
कई अध्ययनों से पता चलता है कि टीकाकरण के जरिए इस खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही विशेषज्ञों ने गर्भवती महिलाओं को लेकर भी चिंता व्यक्त की है जिनमें पहले से कोई ना कोई बीमारी है और कोरोना संक्रमण के चलते इनकी हालत काफी गंभीर हो सकती है।
इनमें भी टीका खतरे को कम करने में कारगर होगा। इससे पहले सुरक्षा व टीके के असर से जुड़े डाटा की कमी के कारण गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण में शामिल कर सकते हैं।

0 Comments