उत्तराखंड : पहली बार कोई व्यक्ति साइकिल से पहुंचा सतोपंथ, बद्रीनाथ से शुरू की यात्रा

बद्रीनाथ से सतोपंथ तक अति दुर्गम पैदल मार्ग पर साइकिल से यात्रा करके पांडुकेश्वर निवासी सोमेश पंवार लौट आए हैं। उन्होंने बद्रीनाथ से सतोपंथ तक 50 किमी की यात्रा 5 दिन में पूरी की।


उत्तराखंड : बद्रीनाथ से सतोपंथ तक अति दुर्गम पैदल मार्ग पर साइकिल से यात्रा करके पांडुकेश्वर निवासी सोमेश पंवार लौट आए हैं। उन्होंने बद्रीनाथ से सतोपंथ तक 50 किमी की यात्रा 5 दिन में पूरी की। स्वच्छ हिमालय का संदेश देने और कोरोना से विश्व को मुक्ति की कामना के उद्देश्य से उन्होंने यह यात्रा की थी। 

साइकिल से पहली बार कोई व्यक्ति सतोपंथ पहुंचा है। 50 किमी के इस सफर को पांच दिन में पूरा कर पांडुकेश्वर निवासी सोमेश पंवार कल बृहस्पतिवार को बद्रीनाथ लौटे। साइकिल से कई यात्राएं करने वाले सोमेश का कहना है कि खतरनाक रास्ते, पहाड़ी ढलान, बड़े-बड़े बोल्डरों को पार करते हुए पहाड़ पर साइकिल चढ़ाना खतरनाक तो है लेकिन साहसिक व रोमांचकारी भी है। 

 

सोमेश साइकिल से जोखिम भरी यात्रा करने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल उन्होंने माणा गांव से कन्याकुमारी तक 4035 किमी की यात्रा साइकिल से पूरी की थी। इसके साथ ही वह पंच बद्री की यात्रा भी साइकिल से कर चुके हैं। 

Post a Comment

0 Comments