नगर निगम कोटद्वार के घमंडपुर वार्ड नंबर 29 में फॉगिंग करते समय निगम के फॉगिंग वाहन में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते वाहन आग की लपटों से घिर गया।
पौड़ी गढ़वाल : नगर निगम कोटद्वार के घमंडपुर वार्ड नंबर 29 में फॉगिंग करते समय निगम के फॉगिंग वाहन में अचानक आग लग गई, देखते ही देखते वाहन आग की लपटों से घिर गया। अचानक लगी आग से वाहन में बैठे चालक और निगम कर्मी ने तेजी से वाहन से भाग कर अपनी जान बचाई।
आग लगने की घटना से स्थानीय निवासियों में भी अफरा-तफरी मची रही। राहत की बात यह रही कि मोहल्ले के बीच लगी इस आग में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। बृहस्पतिवार शाम को नगर निगम की ओर से अपने वाहन में फागिंग मशीन को घमंडपुर क्षेत्र में भेजा गया था।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में पौड़ी सीओ के पेड़ों की सुरक्षा के आदेश का पूरा सच यह था
इस दौरान शौकार कॉलोनी में फागिंग का कार्य चल ही रहा था कि शाम करीब 6 बजे फॉगिंग के दौरान अचानक मशीन ने आग पकड़ ली। आग लगते ही निगम कर्मी वाहन को छोड़कर दूर भागे। स्थानीय निवासियों में भी मशीन के पेट्रोल टैंक के फटने की आशंका से अफरा-तफरी मची रही।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दुर्गापुरी चीता पुलिस ने घटनाक्रम की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर वाहन और मशीन में लगी आग को बुझाया, जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने राहत की सांस ली। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने भी अपने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी।
आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। ऊर्जा निगम से कहकर क्षेत्र से गुजर रही बिजली की लाइन भी बंद कराई गई। नगर आयुक्त पीएल शाह ने घटना की पुष्टि की है और इस बात पर संतोष जताया है कि आबादी के बीच लगी इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ।

0 Comments