पौड़ी के सीओ प्रेम लाल टमटा द्वारा जारी एक कथित आदेश ने बढा डाली सीओ सदर की मुश्किले, कथित आदेश में डीआईजी कार्यालय में तैनात सुरक्षा कर्मियों को दिए डीआईजी कार्यालय में लगे सेब के पेड़ों की रखवाली के निर्देश डीआईजी के बेहाफ़ पर खुद ही सीओ ने जारी कर दिए।
सुधांसु थपलियाल
उत्तराखंड : जनपद पौड़ी से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। जिसमे CO पौड़ी द्वारा सुरक्षा गॉर्ड को DIG कार्यालय मे लगे सेब के पेड़ की सुरक्षा करने का आदेश जारी किया गया था। जिसके बाद इस आदेश की सोशल मीडिया मे खूब किरकिरी हुई इस आदेश को देखने पर लगता है.
कि अधिकारी ने DIG कार्यलय पौड़ी मे लगे सेब के पेड़ की बंदरो से सुरक्षा करने के लिए अतिरिक्त गार्ड ड्यूटी मे तैनात कराया आपको बता दे की जैसा दिखाई दे रहा है सच्चाई इसके विपरीत है अधिकरी द्वारा सेब के पेड़ की सुरक्षा के आदेश तो दिए गए है लेकिन ये आदेश वहाँ ड्यूटी मे पहले से मौजूद सुरक्षा गॉर्ड को दिए गए इसके लिए कोई अतिरिक्त गॉर्ड नही लगया गया।
DIG निरु गर्ग अपने पौड़ी स्तिथ कार्यलय अक्सर कम ही आती है ऐसे मे परिसर मे लगे फलो का लाभ वहाँ ड्यूटी कर रहे जवानों को ही होना था लेकिन सोशल मीडिया मे इस आदेश को इस तरह प्रसारित किया गया मानो ये DIG निरु गर्ग को खुश करने की मंशा से इस आदेश को बनाया गया है आखिर पुलिस विभाग के अंदर के आदेश की कॉपी सोशल मीडिया मे कैसे प्रसारित हो गई ये पुलिस की गोपनीयता मे सवाल खड़े करता है।



0 Comments