नेशनल डॉक्टर्स डे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपट रहे डॉक्टरों के योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ डॉक्टर देश के फ्रंटलाइन सोल्जर साबित हुए हैं।
नेशनल डॉक्टर्स डे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी से निपट रहे डॉक्टरों के योगदान को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ डॉक्टर देश के फ्रंटलाइन सोल्जर साबित हुए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कितने ही लोग ऐसे होंगे जिनका जीवन किसी संकट में पड़ा होगा, किसी बीमारी या दुर्घटना का शिकार हुआ होगा, या फिर कई बार हमें ऐसा लगने लगता है कि क्या हम किसी हमारे अपने को खो देंगे? डॉक्टर्स को ईश्वर का दूसरा रूप कहा जाता है, तो ऐसे ही नहीं कहा जाता।
लाखों लोगों का जीवन बचाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ये पुण्य कार्य करते हुए देश के कई डॉक्टर्स ने अपना जीवन भी न्योछावर कर दिया। आज जब देश कोरोना से इतनी बड़ी जंग लड़ रहा है तो डॉक्टर्स ने दिन रात मेहनत करके, लाखों लोगों का जीवन बचाया है।
स्वास्थ्य ढांचा किया जाएगा मजबूत
पीएम ने कहा, 'अब हम ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए 50 हजार करोड़ रुपये की एक Credit Guarantee Scheme लेकर आए हैं, जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। इस साल हेल्थ सेक्टर के लिए बजट दोगुने से भी ज्यादा यानि दो लाख करोड रुपये से भी अधिक किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'इसी का परिणाम है कि इतने कम समय में जहां अंडरग्रेजुएट सीट्स में डेढ़ गुने से ज्यादा की वृद्धि हुई है, पीजी सीट्स में 80 फीसदी इजाफा हुआ है। 2014 तक जहां देश में केवल 6 एम्स थे, इन 7 सालों में 15 नए एम्स का काम शुरू हुआ है।
On Doctors Day, my greetings to all doctors. India's strides in the world of medicine are commendable and have contributed to making our planet healthier.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 1, 2021
Here is what I said during #MannKiBaat a few days ago. pic.twitter.com/KWw3WTrVAA
डॉ रॉय की स्मृति में डॉक्टर्स डे
बताते चलें कि नेशनल डॉक्टर डे डॉ बिधान चंद्र रॉय (Dr Bidhan Chandra Roy) की स्मृति में मनाया जाता है। डॉ रॉय से समाज से बीमारियों को दूर करने और चिकित्सा विज्ञान को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिया था। उनका जन्म और मृत्यु 1 जुलाई को हुई थी।

0 Comments