उत्तराखंड : महिला ने तीन बच्चों के साथ नहर में लगाई छलांग, एक की मौत दो लापता

देहरादून के विकासनगर में एक महिला का पति से विवाद हुआ तो तीन बच्‍चों के साथ शक्ति नहर पुल से छलांग लगा दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने रेस्‍क्‍यू किया, जिसमें एक बच्‍ची की मौत हो गई। जबकि दो बच्‍चे अभी भी लापता हैं।


देहरादून के विकासनगर में एक महिला का पति से विवाद हुआ तो तीन बच्‍चों के साथ शक्ति नहर पुल से छलांग लगा दी। महिला को स्थानीय युवकों ने निकाल लिया। मौके पर पहुंची जल पुलिस ने रेस्‍क्‍यू किया, जिसमें एक बच्‍ची की मौत हो गई। जबकि दो बच्‍चे अभी भी लापता हैं। जिनकी तलाश में कोतवाली जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

बताया जा रहा है कि महिला का अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रब्बानी (30) पत्नी शहजाद निवासी हसनपुर थाना सहसपुर अपने तीन बच्चों जिया (4), जानम (12) और जैद (10) के साथ रविवार की दोपहर शक्ति नहर पुल नंबर-1 के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रब्बानी ने पहले अपने बेटे जानम और जैद को नहर में फेंका, फिर छोटी बच्ची जिया को अपने साथ लेकर नहर में कूद गई। 

महिला को ऐसा कर देख आसपास के लोगों ने शोर मचाया। शोर सुन स्थानीय युवकों शक्ति नहर की ओर दौड़े। उन्हें बचाने के लिए शक्ति नहर में कूद गए। युवकों ने किसी तरह रब्बानी को तो बाहर निकाला, लेकिन जानम और जैद नहर के तेज बहाव में लापता हो गए, जबकि बेटी जिया का शव स्थानीय युवकों ने नहर से बरामद किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस महिला को अपने साथ ले गई। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि महिला से पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments