Big Breaking : AAP पार्टी के नेता एसएस कलेर के बेटे का शव होटल के कमरे से बरामद, पुलिस में हड़कंप

आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव देहरादून के जाखन स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है।


देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव देहरादून के जाखन स्थित एक होटल के कमरे से बरामद हुआ है। वह होटल में मृत मिला है। मृतक का नाम सिकंदर कलेर है। उत्तराखंड में आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के बेटे का शव होटल के कमरे से मिलने पर होटल समेत पूरे देहरादून और आम आदमी पार्टी में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के मुताबिक उसने बुधवार की शाम को होटल में कमरा लिया था। उसके बाद गुरुवार को जब कमरा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने दूसरी चाबी से कमरा खोला। कमरे के अंदर देखा तो सिकंदर अचेत अवस्था में पड़ा था। वहीं पास में ही उसने वॉमिट भी किया हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।


कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने दिया था इस्तीफा

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही एसएस कलेर ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। वह अब खटीमा से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनके इस्तीफे के बाद आप ने प्रदेश में तीन कार्यकारी अध्यक्ष, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की घोषणा भी की थी।

इस खबर से देहरादून पुलिस समेत आम आदमी पार्टी में सनसनी फैल गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में देहरादून में 4 हत्याएं हुई है। बीते दिन प्रेमनगर में दो लोगों के शव बरामद हुए थे। इससे पहले विकासनगर में एक हत्या हुई थी और अब आप नेता के बेटे का शव होटल से बरामद हुआ है।

Post a Comment

0 Comments