उत्तराखंड : इस दिन बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, अब तक पांच हजार श्रद्धालु कर चुके दर्शन

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्तूबर को विधिविधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। कोविड के चलते इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट चारधाम यात्रा के साथ 18 सितंबर को खुले थे।


हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्तूबर को विधिविधान के साथ बंद कर दिए जाएंगे। कोविड के चलते इस साल हेमकुंड साहिब के कपाट चारधाम यात्रा के साथ 18 सितंबर को खुले थे। अभी तक यहां पांच हजार श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 10 अक्तूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने इसी अवधि तक श्रद्धालुओं से यात्रा करने का आग्रह किया है। नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि सभी श्रद्धालु टीके की दोनों डोज का सर्टिफिकेट अथवा 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अवश्य लाएं। गौरतलब है कि हेमकुंड साहिब आने वाले यात्रियों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक नहीं है, बल्कि उन्हें ऋषिकेश स्थित गुरुद्वारे में रजिस्ट्रेशन कराना है। उन्होंने बताया कि हेमकुंड साहिब के प्रमुख पड़ाव गोविंदघाट में यात्रियों का पंजीकरण का सत्यापन किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments