सतपुली थाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर दोस्ती करके दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता युवती ने मंगलवार देर शाम को सतपुली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।
सतपुली थाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोशल मीडिया पर दोस्ती करके दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता युवती ने मंगलवार देर शाम को सतपुली थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को सतपुली थाने में एक युवती ने तहरीर दी है। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने उसे रुद्रप्रयाग निवासी के रूप में परिचय दिया। सोमवार को उसने युवती को सतपुली बुलाया जहां से वह दोनों साथ में श्रीनगर गए। आरोप है कि श्रीनगर के एक होटल में आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
श्रीनगर से लौटकर पीड़िता ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ सतपुली पुलिस थाने में तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवती को मेडिकल के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments