उत्तराखंड : मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बार एसोसिएशन भवन विस्तार के लिए एक करोड़ मंजूर, पढ़े पूरी खबर

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन भवन के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है।


सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हाई कोर्ट बार एसोसिएशन भवन नैनीताल के विस्तारीकरण के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से एक करोड़ की धनराशि मंजूर कर दी है। मुख्य सचिव ने प्रमुख सचिव न्याय को इस संबंध में पत्र के माध्यम से जानकारी दी है। सात अगस्त को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महासचिव विकास बहुगुणा के नेतृत्व में पदाधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू से मिले थे। 

उन्होंने बताया था कि हाई कोर्ट में करीब तीन हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं, मगर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पास सिर्फ एक भवन है। उसी में मीटिंग हॉल, अधिवक्ता व वादकारियों के लिए कॉमन रूम, फोटो स्टेट, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष आदि हैं। स्थान अभाव के कारण कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन को भवन विस्तारीकरण के लिए बजट की डिमांड की थी।सात अगस्त को हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, महासचिव विकास बहुगुणा के नेतृत्व में पदाधिकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मुख्य सचिव एसएस संधू से मिले थे। उन्होंने बताया था कि हाई कोर्ट में करीब तीन हजार अधिवक्ता पंजीकृत हैं, मगर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पास सिर्फ एक भवन है। उसी में मीटिंग हॉल, अधिवक्ता व वादकारियों के लिए कॉमन रूम, फोटो स्टेट, लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष आदि हैं। स्थान अभाव के कारण कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने बार एसोसिएशन को भवन विस्तारीकरण के लिए बजट की डिमांड की थी।

 एक करोड़ की धनराशि मंजूर

बुधवार को मुख्य सचिव की ओर से प्रमुख सचिव न्याय को पत्र भेजकर जानकारी दी गई है कि इस संबंध में मुख्य सचिव की मुख्यमंत्री से वार्ता हो चुकी है। सीएम ने अपने विवेकाधीन कोष से हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के भवन विस्तारीकरण के लिए एक करोड़ की धनराशि मंजूर की है। न्याय विभाग से समस्त पत्रावली के औपचारिक प्रस्ताव सीएम विवेकाधीन अनुभाग को उपलब्ध कराने को कहा गया है। बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments