थूक लगाकर रोटी और नान बना रहा था शख्स, ढाबे का वीडियो हुआ वायरल, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी और नान बना रहा है। 


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स थूक लगाकर रोटी और नान बना रहा है। शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो गाजियाबाद के सिहानीगेट क्षेत्र के एक चिकन कॉर्नर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया। शख्स का थूक लगाकर खाना बनाने का वीडियो को देखकर लोग आक्रोशित हैं। पुलिस भी मामले की गंभीरता को समझते हुए एक्शन मोड में आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

वायरल वीडियो में शख्स तंदूरी रोटी बनाता दिख रहा है। रोटी बनाने के दौरान वो आटे से बनी हुई कच्ची रोटी पर थूकता है और फिर उसे भट्टी में पकने के लिए डाल देता है। रेस्टोरेंट में और भी कई लोग खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन किसी का ध्यान इस व्यक्ति की तरफ नहीं जा रहा। रेस्टोरेंट के बाहर की तरफ से किसी शख्स ने इस वीडियो को बनाया है, जो वायरल हो रहा है।

रेस्तरां के खिलाफ हुई रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र के राकेश मार्ग स्थित एक चिकन पॉइंट का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया और चिकन पॉइंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने रोटी बनाने वाले तमीजुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और चिकन पॉइंट के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Post a Comment

0 Comments