बड़ी ख़बर : सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड की टर्म-2 परीक्षा इस दिन से शुरू, जानें सभी जरूरी अपडेट्स

CBSE की ओर से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषणा कर दी गई है। CBSE की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। 


शुक्रवार को CBSE की ओर से कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषणा कर दी गई है। CBSE की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक कक्षा 10 और 12 के लिए टर्म-II की बोर्ड परीक्षाएं 26 अप्रैल से होंगी। परीक्षाओं का समय सुबह 10:30 बजे होगा। इस बार परिक्षाओं को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा।

फेक न्यूज के खिलाफ दी चेतावनी

सीबीएसई ने शेड्यूल के साथ-साथ स्टूडेंट्स को फेक न्यूज के खिलाफ अलर्ट भी किया है। बोर्ड ने कहा है कि 12वीं कक्षा का टर्म 1 रिजल्ट 2022 आज यानी कि 11 मार्च, 2022 को किसी भी बोर्ड के छात्रों के लिए जारी नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने फेक न्यूज के खिलाफ चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि सीबीएसई 12वीं टर्म 1 का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी नहीं किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments