कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार शहर से लेकर भाबर तक की सड़कों पर होली-दिवाली मनाते हुए जमकर जश्न मनाया।
पौड़ी गढ़वाल : कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार शहर से लेकर भाबर तक की सड़कों पर होली-दिवाली मनाते हुए जमकर जश्न मनाया। उन्होंने आतिशबाजी के साथ भगवा गुलाल उड़ाया और ढोल नगाड़ों पर थिरकते हुए शहर में विजय जुलूस निकाला।
जानकारी मुताबिक़, आपको बता दे उत्तराखंड की अहम सीट कोटद्वार से भाजपा की ऋतु भूषण खंडूरी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को परास्त किया है। ऋतु भूषण 31455 वोट मिले हैं जबकि, कांग्रेस के खाते में 27969 वोट आए। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद कुमार को 1960 वोट मिले।
यह भी पढ़े : CM धामी की हार से BJP को झटका, इस विधयाक ने चुनाव जीतते ही सीट छोड़ने की पेशकाश
इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में थे. निर्दलीय उम्मीदवार धेरेंद्र सिंह चौहन को 12,387 वोट मिले. वे तीसरे स्थान पर रहे। ताजा जानकारी के अनुसार, इस सीट पर कुल 75,944 मत पड़े, जिनमें से 495 लोगों ने किसी भी दल पर विश्वास नहीं रखते हुए नोटा (NOTA) का बटन दबाया। सुरेन्द्र सिंह नेगी 2012 के चुनाव में ऋतु भूषण खंडूरी के पिता बीसी खंडूरी को चुनाव में मात दे चुके हैं। पिछली बार यहां मोदी लहर देखने को मिली थी और हरक सिंह रावत जीते थे।
जानकारी मुताबिक, ऋतु भूषण खंडूरी की बात करें तो वे यमकेश्वर से सीटिंग विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी की बेटी होने के कारण उन्हें जनता का अच्छा खासा समर्थन प्राप्त है। दूसरी तरफ संभावना थी कि इस सीट से कांग्रेस के हरक सिंह सामने आएंगे लकिन कांग्रेस ने सुरेन्द्र नेगी पर भरोसा जताया है। 2012 में सुरेंद्र सिंह नेगी ने यहां से जीत हासिल की थी।
आज बृहस्पतिवार अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे भाजपा प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी की जीत की घोषणा होते ही कार्यकर्ता ढोल नगाड़ों के साथ झंडाचौक पर एकत्रित हो गए। उन्होंने भाजपा जिंदाबाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और ऋतु खंडूड़ी जिंदाबाद के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने झंडाचौक पर आतिशबाजी की। एक दूसरे पर भगवा अबीर गुलाल लगाया और ढोल नगाड़ों पर जमकर थिरके।
कार्यकर्ताओं ने कोटद्वार के गोखले मार्ग, स्टेशन रोड, नजीबाबाद रोड, पटेल मार्ग आदि स्थानों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए विजय जुलूस निकाला। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता उमेश त्रिपाठी, जिला कोषाध्यक्ष गोविंद, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल, भाबर मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन जसोला, नगर महामंत्री पंकज भाटिया, वरिष्ठ भाजपा नेत्री आशा डबराल, राजदीप माहेश्वरी, सतीश गौड़, राकेश मित्तल, गोविंद लड्डा, बृजपाल राजपूत, मुकेश डबराल, अनीता आर्य और मानेश्वरी बिष्ट आदि मौजूद रहे। वहीं भाबर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किशनपुरी में जीत का जश्न मनाया।
उन्होंने एक दूसरे पर रंग लगाया और आतिशबाजी के साथ ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके। इसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला। इस मौके पर किशनपुर के पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष राममोहन शुक्ला, बुद्धिबल्लभ धूलिया, आशा राम धूलिया, अनिल गौड़, सुनील थपलियाल, दीपक गौड़ और मनीष काला आदि मौजूद थे।
सतपाल महाराज की लगातार दूसरी बार जीत
बैजरो : चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज की लगातार दूसरी बार जीत के बाद विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने बीरोंखाल, रसिया महादेव, मैठणाघाट, स्यूंसी, बैजरो, वेदीखाल आदि बाजारों में एक दूसरे को बधाई दी और जनता का धन्यवाद किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष यशपाल गैरोला, महामंत्री ओमपाल बिष्ट, मनजीत कंडारी, ओमप्रकाश, सुशील चंद्र, विनोद कुमार और अरविंद गुसाईं आदि मौजूद थे।
वहीं लैंसडौन से भाजपा प्रत्याशी विधायक दिलीप रावत की लगातार तीसरी बार जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धुमाकोट, नैनीडांडा, हल्दूखाल, जड़ाऊखांद, दिगोलीखाल, गौलीखाल आदि बाजारों में बैंड बाजों के साथ जीत का जुलूस निकाला और मिठाई बांटकर खुशी जताई। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप, उपाध्यक्ष कमल किशोर ध्यानी, महामंत्री शशिकुमार ध्यानी, सुनील चौहान, ब्लाक प्रमुख नैनीडांडा प्रशांत कुमार, ज्येष्ठ उप प्रमुख ललित पटवाल, कनिष्ठ उप प्रमुख रेखा देवी, सत्यपाल सिंह रावत, मुन्नी ध्यानी, प्रकीर्ण नेगी आदि मौजूद रहे। जड़ाऊखांद बाजार में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और पटाखे जलाए। इस दौरान राजेंद्र पटवाल, मोहन ध्यानी, धीरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, धनसिंह लोग मौजूद रहे।
0 Comments