विकास खंड थलीसैंण ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पौड़ी गढ़वाल : विकास खंड थलीसैंण ब्लाक के एक प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नशे में धुत होकर स्कूल आने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ग्राम प्रधान का कहना है कि यह प्रधानाध्यापक स्कूल में पिछले लंबे समय से तैनात हैं। कई बार प्रधानाध्यापक नशे में धुत होकर स्कूल आते हैं।
जानकारी के मुताबिक, विकास खंड थलीसैंण के एक प्राथमिक विद्यालय में नशे में धुत होकर स्कूल आने वाला प्रधानाध्यापक निलंबित हो गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रभारी डीईओ बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने प्रधानाध्यापक के निलंबन का आदेश जारी किया है। उन्होंने निलंबित प्रधानाध्यापक को मामले की विभागीय जांच पूरी होने तक बीईओ कार्यालय थलीसैंण संबद्ध किया है। वहीं नशे के आदी प्रधानाध्यापक के निलंबन से ग्रामीण खुश हैं।
विकासखंड थलीसैंण स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुणेथ में सेवारत प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार को नशे में धुत होकर विद्यालय आने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विगत कई दिनों से प्रधानाध्यापक के विद्यालय परिसर में नशे की हालत में पड़े रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
बीईओ की प्राथमिक जांच में सही पाए गए आरोप
ग्राम प्रधान कुणेथ मनवर सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई करने को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण व मुख्य शिक्षा अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी। ग्रामीणों का कहना था कि सेवारत प्रधानाध्यापक की तैनाती के बाद से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बहुत ही खराब हो गया है। वह नशे में धुत रहते हैं, जिसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी/प्रभारी डीईओ बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने बताया कि राप्रावि कुणेथ के प्रधानाध्यापक के नशे के हालात में स्कूल आने की शिकायत मिली थी। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी थलीसैंण को तत्काल जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि बीईओ की प्राथमिक जांच में प्रधानाध्यापक के नशे की हालत में स्कूल आना पाया गया है।
बीईओ की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को किया गया निलंबित
बीईओ की संस्तुति पर तत्काल प्रभाव से प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए बीईओ कार्यालय थलीसैंण संबद्ध कर दिया है। डा. भारद्वाज ने कहा कि विभागीय जांच पूरी होने के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले प्रधानाध्यापक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने देर में लिया, लेकिन सही निर्णय लिया है। अब विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण बेहतर होगा। - मनवर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान कुणेथ।
0 Comments