उत्तराखंड : प्रदेश में मंगलवार को महाविद्यालय खुले, पहले दिन पहुंचे 15 से 20% छात्र

प्रदेश में मंगलवार को करीब 8 महीने बाद महाविद्यालय खुल गए। पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति औसतन 15 से 20% रही। 


उत्तराखंड : प्रदेश में मंगलवार को करीब 8 महीने बाद महाविद्यालय खुल गए। पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति औसतन 15 से 20% रही। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ कुमकुम रौतेला ने कहा कि महाविद्यालयों में कितने छात्र पहुंच रहे है, इसकी स्थिति एक सप्ताह बाद पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। 

राजकीय पीजी कॉलेज डोईवाला में पहले दिन मात्र 25% छात्र पहुंचे,  वहीं राजकीय पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में बीएससी प्रथम वर्ष में 250 में से मात्र 12 छात्र पहुंचे। प्रवेश से पूर्व छात्रों से अभिभावकों का सहमति पत्र लिया गया। दून के डीएवी पीजी कॉलेज, एमकेपी कॉलेज, एसजीआरआर कॉलेज में भी छात्र संख्या कम रही, यहां भी करीब 15 से 20% छात्र ही पहुंचे। 

राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार और ऋषिकेश पहले दिन नहीं खुले। ऋषिकेश महाविद्यालय की प्राचार्य सुधा भारद्वाज के मुताबिक महाविद्यालय खोले जाने से पहले स्टाफ की बैठक कर छात्र-छात्राओं के बैच बनाए जाने को कहा गया है। इसके साथ ही छात्र छात्राओं को अभिभावकों की सहमति पत्र लेकर आना अनिवार्य है। 

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय 17 दिसंबर से खुलेगा। वहीं राजकीय पीजी कॉलेज कोटद्वार भी मंगलवार को नहीं खुला। कॉलेज की प्राचार्य जानकी पंवार ने कहा कि कॉलेज में कुछ बच्चे आये थे, जो जानकारी लेकर चले गए।

Post a Comment

0 Comments