हाईकोर्ट के आदेश पर आज बुधवार को बद्रीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने टीम गठित करने के साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी है।
कोटद्वार : हाईकोर्ट के आदेश पर आज बुधवार को बद्रीनाथ मार्ग से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने टीम गठित करने के साथ ही पुलिस फोर्स भी तैनात कर दी है। मंगलवार शाम को नगर निगम के अधिकारियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।
एसडीएम योगेश मेहरा, नगर आयुक्त पीएल शाह, सीओ कोटद्वार अनिल जोशी, कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने पुलिस, प्रशासन और निगम के अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम को बैठक की। अतिक्रमण हटाने के लिए गठित टीमों को पुलिस फोर्स और संसाधन मुहैया करवा दिए गए हैं। नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि नूजल भूमि के अतिक्रमण के साथ ही फुटपाथ पर बने बरामदे को हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार खाली कराया जाएगा।
0 Comments