कोटद्वार : ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति व मास्क पहनने के लिए किया जागरूक

कोटद्वार के व्यस्ततम चौराहों पर आज ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, साथ ही लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया गया।

कोटद्वार के व्यस्ततम चौराहों पर आज ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर एनसीसी कैडेट ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया, साथ ही लोगों को कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने व मास्क पहनने के लिए भी जागरूक किया गया। एनसीसी कैडेट ने पुलिसकर्मियों के संग मिलकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने का पाठ पढ़ाया। 

आज सोमवार को यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार ने एनसीसी कैडेट्स के साथ लालबत्ती चौराहा, झंडा चौक और देवी मंदिर पर ट्रैफिक संचालन करवाया। उन्होंने वाहन चालकों को रोककर हेलमेट व मास्क की आवश्यकताओं की जानकारी दी गई।

यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील पंवार ने बताया कि हमारी टीम शहर के हर व्यस्ततम चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जानकारी के साथ-साथ उन्हें कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित कर रही है। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन करके लोगों को ट्रैफिक की समस्याओं से निजात मिल सकेगी। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क,  सैनिटाइजर और दो गज की दूरी आवश्यक है, जिसे लोग अपना कर चले। जिससे वह खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे।

Post a Comment

1 Comments