कोटद्वार : पटेल मार्ग स्थित गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख

कोटद्वार शहर के पटेल मार्ग स्थित एक गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। 


उत्तराखंड : कोटद्वार शहर के पटेल मार्ग स्थित एक गोदाम में बृहस्पतिवार सुबह अचानक आग लग गई। गोदाम में आग लगने से करीब तीन लाख से अधिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

बृहस्पतिवार सुबह करीब 6 बजे पटेल मार्ग स्थित एक गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम स्वामी मुकेश कुमार की सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। गोदाम स्वामी मुकेश कुमार ने बताया कि आग से गोदाम में रखा कुरकुरा, नमकीन, टॉफी आदि सामान जलकर राख हो गया। 


आग से करीब तीन लाख रूपये का नुकसान हुआ है। अग्निशमन अधिकारी अनिल त्यागी ने बताया कि सुबह 6 बजे पटेल मार्ग स्थित एक गोदाम पर आग लगने की सूचना मिली थी, जिस पर मौके पर पहुंचकर अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाया।

Post a Comment

0 Comments