डाडामंडी में मकर संक्रांति पर होने वाले ऐतिहासिक गेंद मेले में इस बार केवल परंपराओं का निर्वहन होगा।
डाडामंडी में मकर संक्रांति पर होने वाले ऐतिहासिक गेंद मेले में इस बार केवल परंपराओं का निर्वहन होगा। गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति डाडामंडी की बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस बार सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इस बार डाडामंडी मेले में गेंद नहीं खेली जाएगी।
डाडामंडी मेला समिति के अध्यक्ष प्रमोद चौहान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें सभी पदाधिकारियों और क्षेत्रीय जनता ने प्रस्ताव रखा कि पूर्व से चली आ रही परंपराओं के अनुसार गेंद की पूजा कर उसे आयोजन स्थान पर ले जाकर दोनों पक्षों से बात कर प्रतियोगिता को ड्रॉ घोषित किया जाए। बैठक में तय किया गया कि मकर संक्रांति के दिन प्रशासन की देखरेख में परंपराओं का निर्वहन होगा। इसके साथ ही सभी सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं भी निरस्त करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम प्रधान बौंठा चंद्र मोहन चौधरी, बल्लभ सिंह रावत, गेंद बनाने वाले ओमप्रकाश तिवारी, जितेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
0 Comments